हापुड़ के रामलीला मैदान में चल रहे मेले के दौरान बड़े झूलों पर कुछ युवकों द्वारा स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक झूले के एक बॉक्स पर लटक रहे हैं। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।
कुछ युवक झूले पर बेहद खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह झूला ऊपर तक जाता है और फिर तेजी से नीचे आता है। इस दौरान युवक उस पर लटके रहते हैं।
इस वीडियो को देखकर लोग भी अचंभित और भयभीत हो रहे हैं। इस प्रकार का स्टंट जहां अपने लिए खतरनाक हो सकता है, वहीं मेले में आए दूसरे लोगों को भी इससे नुकसान हो सकता है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है।