जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रघुनाथपुर गांव में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी दो पक्षों के बीच मारपीट में बदल गई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि रघुनाथपुर में शुक्रवार की देररात शराब पीने के दौरान दो युवकों में कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने- सामने आ गए। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।