हापुड़। साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। आए दिन साइबर अपराधी मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लाखों रुपए ठग लेते है। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के तगासराय मोहल्ले में साइबर ठगों ने एक युवक से शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर 20 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी अमित त्यागी ने बताया कि उसे कुछ दिनों पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ गया था। इसके बाद ग्रुप एडमिन ने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर उसे शेयर मार्केट में रुपये लगाकर बड़े मुनाफे का झांसा दिया। आरोपी पर विश्वास कर उसने शेयर मार्केट में 20 लाख रुपये का निवेश कर दिया।
इसके बाद बैंक के वीआईपी मेंबर्स एप के माध्यम से ठगी का उसे अहसास हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि मुंबई के कांजुर मार्ग पर बिल्डिंग एल्फा स्थित थिंक टेक्नो कैंपस निवासी करण बिरला की ठगी में अहम भूमिका है। उसके साथ गिरोह में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।