जनपद हापुड़ के मोहल्ला शंभूपुरा में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए हैं।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह व एसएसवी चौकी प्रभारी नवनीत सिंह दिल्ली रोड स्थित अपना घर कॉलोनी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने मोहल्ला शंभूपुरा स्थित एक मकान से पटाखे बेचने व भंडारण करने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मोहल्ला स्थित मकान में पहुंची।
इस दौरान एक आरोपी अपने मकान की छत से दूसरे मकान की छत पर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। आरोपी की पहचान सन्नी निवासी मोहल्ला शंभूपुरा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।