हापुड़ /सिंभावली। जनपद बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के गांव भोनिया निवासी नरगिस ने बुधवार को बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7.21 लाख की ठगी के मामले में थाने में तहरीर दी है।
गांव भोनिया निवासी नरगिस ने बताया कि वह काफी समय से गांव बक्सर में रह रही है। जिसके पड़ोस का मकान उसके परिचित ने किराए पर लिया, जिसमें रहकर वह अपना घर बनवा रहा था। पहले तो आरोपी ने मकान पर लिंटर डालने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपये उधार लिए। जिसके बाद उसके बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख 71 हजार रुपये ले लिए।
जिसके बाद आरोपी ने उसके बेटे को दुबई भेज दिया। जहां बेटा आठ माह तक रहा, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिला। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।