हापुड़ में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एटीएम के डेबिट कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर व एटीएम बूथ के अंदर फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, रसीद, नकदी और बैग बरामद किए है।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना साइबर क्राइम प्रभारी नजीर अली खान व उनकी टीम ने पिलखुवा पुल के नीचे से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रशांत उर्फ पुच्ची निवासी रहरुवा थाना बहादुरगढ़ और फैजान हुसैन निवासी गांव बारीपुर भमरूआ थाना गढ़ी जिला संभल के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, रसीदें, नकदी, बैग, पर्स व अन्य उपकरण और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।
फिलहाल दोनों छोटपुर कॉलोनी सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर में रहते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम बूथ के अंदर हेल्पलाइन नंबर लिखकर, मशीन के डेबिट कार्ड स्लॉट में फेवी क्विक लगा देते थे।
इसके बाद पैसे निकालने आने वाले व्यक्ति के पीछे से उसका गोपनीय पिन नंबर देख लेते थे। व्यक्ति के द्वारा पैसे निकालने के बाद उसका कार्ड मशीन में ही फंस जाता था। कार्ड की जानकारी के लिए उनके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी लेने का प्रयास करता था। इस पर इन दोनों में से एक आरोपी एटीएम से कुछ दूरी पर पीड़ित से बात कर उसे कार्ड बैंक कर्मचारी द्वारा घर पर देने का झांसा दिया करते थे। इसके बाद आरोपी अन्य एटीएम पर जाकर रुपये निकाल लेते थे। आरोपी हापुड़ में भी इस प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं।