हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अपनाघर कालोनी में बंद मकान को चोरो ने अपना निशाना बना लिया। चोर गहने, दो लेपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मकान मालिक परिवार के साथ अमृतसर गया हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
मोहल्ला निवासी गुरजीत कौर ने बताया कि चार अक्तूबर की दोपहर लगभग तीन बजे वह परिवार सहित पंजाब के अमृतसर गई थीं। सात अक्तूबर की देर रात सवा तीन बजे वापस आने पर दरवाजे का ताला खोलकर वह मकान में दाखिल हुए तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। जिसे देख उसके होश उड़ गए।चोर मकान से चांदी के गहने व सिक्के, दो लेपटॉप, एलईडी, दो मोबाइल, दस्तावेज से भरा बैग चोरी कर ले गए।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी करने की धारा 305 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।