हापुड़ जिले में पटाखों की बिक्री, भंडारण और परिवहन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। तीनों तहसीलों में कमेटी गठित करते हुए सात दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस कमेटी में एसडीएम, सीओ और अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं।
हर बार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में पटाखों के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से रोक है। एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री भी नहीं की जाएगी। पटाखों की बिक्री की रोकथाम के लिए इस दिशा में कड़ी कार्यवाही के लिए अब प्रशासन ने भी कदम उठाया है। पटाखा और विस्फोटक पदार्थों के भंडारण, विक्रय से होने वाली घटनाओं और प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत संयुक्त जांच टीम विक्रय स्थानों व भंडारण की गहन जांच करेगी।
दिवाली के आसपास आतिशबाजी के कारण प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो जाती है। ऐसे में कई दिनों तक गंभीर हालात बने रहते हैं। इस संबंध में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई है। जो प्रतिदिन क्षेत्र में रहकर कार्यवाही करेगी। संबंधित चौकी प्रभारी प्रतिदिन क्षेत्रों में गश्त करेंगे।