जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने अभियान चलाते हुए गढ़ और सिंभावली में की कार्यवाही की। जहां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। मेरठ की एक महिला चिकित्सक द्वारा मंडलायुक्त से की गई शिकायत के बाद यह कार्यवाही की गई है। आरोप है कि सेंटर संचालकों द्वारा महिला चिकित्सक के नाम की फर्जी मुहर लगाई जा रही थी। जांच कराकर अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ सिंभावली स्थित पब्लिक अल्ट्रासाउंड सेंटर और गढ़ नगर के सहारा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यवाही की। इस दौरान टीम को देखकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौजूद स्टाफ भाग गया। विभागीय टीम द्वारा मांगने पर संचालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके, इसके बाद टीम ने दोनों ही अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
मेरठ की चिकित्सक उर्वशी सागर को सूचना मिली थी कि उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर सिंभावली और गढ़ में अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं। जिसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने कुछ मरीजों से उनके ही नाम की बनी मुहर की जांच रिपोर्ट लेकर मंडलायुक्त के यहां शिकायत की। शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सिंभावली में पब्लिक अल्ट्रासाउंड जबकि गढ़ में सहारा अल्ट्रासाउंड बिना पंजीकरण के चलता हुआ पाया गया है। इसके बाद दोनों ही अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है।
सीओ वरुण मिश्रा- ने बताया की महिला चिकित्सक की तहरीर प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।