हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इससे वह गर्भवती हो गई। नाबालिग की मां ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी फरार
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ मोहल्ला मोती कालोनी निवासी सूफियान शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। एक दिन जब उसकी पुत्री ने पेट में दर्द की शिकायत उसे बताई। इस पर उसे व परिजनों को पुत्री के गर्भवती होने की जानकारी हुई। इसके बाद नाबालिग की मां पुत्री को साथ लेकर कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिग को मेडिकल के लिए भिजवाया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सूफियान के खिलाफ नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की धारा 64, 3 व 4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हालांकि आरोपी युवक अभी फरार है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।