जिले की सीमा से सटे गजरौला में हापुड़ की स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने लिंग परीक्षण का खुलासा किया है। पीसीपीएनडीटी टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया। मशीन भी सील कर दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिए क्षेत्र में लिंग परीक्षण की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। विभाग की टीम इस पर काम कर रही थी। इसके लिए कुछ मुखबिरों को लगाया गया था।
बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि गजरौला में इस तरह का गोरखधंधा चल रहा है। एक मोबाइल वैन किसी गर्भवती की जांच के लिए गजरौला क्षेत्र में आई है। पीसीपीएनडीटी के नोडल डॉक्टर दिनेश खत्री ने अपनी टीम के साथ औचक कार्यवाही कर मामले का खुलासा किया।
मौके पर आरोपी चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही महिला और विभाग की आशा को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की मदद से इस अन्य सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।
सीएमओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर जो और नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।