हापुड़ में दीपावली के आसपास बढ़ने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नगर पालिका एंटी स्मॉग गन से छिड़काव करेगी। साथ ही वेक्यूम क्लीनर मशीन से सड़कों की सफाई की जाएगी। इससे धूल को उड़ने से रोका जा सकेगा। नगर पालिका ने दोनों मशीनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सर्दियों का मौसम आते ही एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े तो यही बताते हैं। पिछले करीब आठ सालों से दीपावली के आसपास प्रदूषण का स्तर बहुत तेजी से बढ़ता है। ऐसे में हवा में सांस लेना तक दुश्वार हो जाता है।
हर बार बिगड़ने वाली इस आबोहवा को कम करने, धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने और शहर में समग्र प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए अब एंटी स्मॉग गन और वेक्यूम क्लीनर मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा भी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कई कदम उठा रहा है। पराली जलाने के मामलों पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसकी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दशहरा के बाद नगर पालिका इन मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर देगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहायक अभियंता विपुल कुमार- ने बताया की नगर पालिका को पिछले दिनों निर्देश दिए गए थे कि वह एंटी स्मॉग गन और वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करे। नगर पालिका ने दोनों मशीनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है।