हापुड़ शहर के 30 हजार घरों को सप्लाई देने वाले चार बिजलीघर रविवार को तीन घंटे तक ठप रहे। हाईटेंशन लाइन से पेड़ में आग लगने के कारण सप्लाई बाधित रही। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई। साथ ही दो अन्य बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में तार बदली के कारण भी 20 से अधिक गांवों की बत्ती गुल रही।
आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर से हापुड़ के प्रीत विहार, आनंद विहार, दिल्ली रोड प्रथम और द्वितीय बिजलीघर को सप्लाई दी जाती है। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे 33 केवी लाइन में फॉल्ट हो गया। इस कारण चारों बिजलीघर बंद हो गए। स्टाफ ने पेट्रोलिंग की, लेकिन फॉल्ट नहीं मिल सका। दोबारा लाइन चार्ज करायी गई, करंट आते ही लाइन से सटे पेड़ में आग लग गई। हाईटेंशन लाइन से पेड़ में आग लगने के कारण रविवार को तीन घंटे तक सप्लाई ठप रही।
स्टाफ ने किसी तरह इस फॉल्ट को दुरुस्त किया। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चारों बिजलीघरों से जुड़े समस्त इलाकों में सप्लाई बाधित रही। 30 हजार घरों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोग गर्मी से परेशान हुए साथ ही अन्य जरूरी कार्य निपटाने में समस्या झेलनी पड़ी। आए दिन फॉल्ट से बिजलीघरों की सप्लाई ठप हो जाती है।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा – ने बताया कि फॉल्ट के कारण बंद थी सप्लाई हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के कारण चार बिजलीघरों की सप्लाई बाधित रही थी। फॉल्ट दुरुस्त कर, प्रभावित इलाकों की आपूर्ति सुचारु करा दी गई।