हापुड़ में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे कोच डिस्पले बोर्ड खराब होने के कारण यात्रियों को ट्रेन के कोच के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में रेलयात्री भागदौड़ कर ट्रेन पकड़ने या फिर दूसरे कोच में सवार होने को मजबूर हैं।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रोजाना 50 से अधिक पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव होता है, जिनसे हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाए जाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं की भरमार है और रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्टेशन पर काेच डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए लगाए जाते हैं। इससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए भाग दौड़ नहीं करनी पड़ती। लेकिन रेलवे स्टेशन पर बंद पड़े कोच डिस्पले बोर्ड के कारण रेलयात्री भागदौड़ कर ट्रेन पकड़ने या फिर दूसरे कोच में सवार होने को मजबूर हैं।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि सुंदरीकरण कार्य के दौरान विद्युत लाइन कट जाने के कारण कोच डिस्पले बोर्ड बंद पड़े हुए हैं। जिसे दुरुस्त कराने के लिए विभाग को पत्राचार किया जा चुका है, जल्द इसकी मरम्मत कराई जाएगी।