5 अक्टूबर से प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी की कथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रही है। जिसमें कथा को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना आ रहे है। रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं चरमराती हुई दिख रही है। जहां श्रद्धालुओं के लिए जगह कम भी पड़ रही है।
इन चरमराती हुई व्यवस्थाओं को देख प्रदीप मिश्रा जी आयोजक से रोजाना मंच से अपील कर रहे है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्थाओं को बढ़ाया जाए। पानी की दुरुस्त व्यवस्था की जाए। मगर प्रदीप मिश्रा जी की अपील के बाद भी व्यवस्थाएं बढ़ाने में आयोजक असमर्थ रहे। मगर मानवता दिखी पुलिस द्वारा जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुटी थी तो वहीं किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी देख पुलिस फर्ज के साथ साथ मानवता का परिचय देते हुए भी दिखी।
हापुड़ कप्तान कुंवर ज्ञानंजय सिंह जी जब कथा स्थल से सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण कर निकले तो कप्तान साहब ने एक वृद्ध महिला को देखा जो चलने में असमर्थ थी जिसको देख कप्तान साहब ने अपनी कार रुकवाई और चलने में असमर्थ महिला को अपनी कार में बिठाया और महिला को गंतव्य तक पहुंचाया।
वहीं दूसरी तरफ महिला थाना प्रभारी अरुणा राय का मानवीय कार्य नजर आया जहां महिला थाना प्रभारी अरुणा राय सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट थी और अरुणा राय की नजर परेशान श्रद्धालुओं पर पड़ी तो महिला थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी परेशानी जानी जिसके बाद अरुणा राय जी ने श्रद्धालों की मदद की और वृद्ध बुजुर्ग, छोटे बच्चों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की पानी मंगवाया और अपने हाथों से बुजुर्ग और बच्चों को पानी पिलाते हुए दिखाई दी।