हापुड़ में नवरात्र शुरू होते ही फलों और सब्जियों के दामों में तेजी आई है। टमाटर और सेब के दाम 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं अनार और केले पर भी महंगाई का असर पड़ रहा है, जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही है।
शारदीय नवरात्र बृहस्पतिवार से प्रारंभ हो चुके हैं। नवरात्र में उपवास के दौरान फलों का सेवन अधिक किया जाता है, जिससे फलों की मांग बढ़ जाती है। फलों की बढ़ती मांग को देखते हुए कीमतों में उछाल आया है। दो दिन पहले 50 रुपये दर्जन बिकने वाला केला अब 70 रुपये दर्जन बिक रहा है। अनार के दाम भी 160 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है।
फलों के साथ सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। टमाटर के दाम 60 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 100 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए है। सेब के दाम भी 80 रुपये से 110 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए है। हरी मिर्च के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, चार दिन पूर्व 60 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाली मिर्च अब 100 रुपये किलो मिल रही है। ऐसे में आम आदमी की जेब तो ढीली हो ही रही है, वहीं अब ग्रहणियां भी मंहगी सब्जियों की खरीददारी करने से परहेज कर रही है।
फल विक्रेता कुलदीप का कहना है कि नवरात्र में फलों की मांग बढने के कारण दाम भी बढ़ गए हैं। वहीं सब्जी विक्रेता किशोर कुमार ने बताया कि टमाटर नासिक व उत्तराखंड से आ रहा है, जिस कारण दाम बढ़ रहे हैं। स्थानीय सब्जी की मंडी में आवक शुरू होने पर दामों में भी गिरावट होगी।