जनपद हापुड़ पिलखुवा अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका में राजस्व का काफी नुकसान हुआ है।
पिलखुवा की नगर पालिका की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अधिशासी अधिकारी ने पालिका एवं इससे संबंधित सभी कार्यालयों को शैलेष फार्म स्थित सामुदायिक केंद्र अर्थात बारात घर में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि नगर पालिका में राजस्व का काफी नुकसान हुआ है। शैलेष फार्म कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र बना है। लोगों के विरोध के कारण वहां कोई समारोह अथवा कार्यक्रम नहीं हो रहा है। भवन भी क्षतिग्रस्त होता जा रहा है।
ऐसे में नगर पालिका और इसके अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों को सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट किया जाएगा। वर्तमान कार्यालय को व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल के लिए किराये पर दिया जाएगा।
इससे पालिका को राजस्व प्राप्त होगा और किराये से होने वाली आय को शहर के विकास कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा। पालिका द्वारा नए कार्यालय के लिए 30 किलोवाट के कनेक्शन का आवेदन भी कर दिया है।