हापुड़ में गांवों के विकास के लिए शासन ने, 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 15 वें वित्त आयोग के तहत यह धनराशि आवंटित कर दी गई है। बजट को सीधे ग्राम पंचायतों के खातों में भेजा गया है। जिससे गांवों के विकास कार्य कराए जाएंगे, गांवों में सड़क, नाली व खड़ंजों का निर्माण होगा। जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
जिले में 273 ग्राम पंचायतें है। जिनके विकास के लिए जिला पंचायत राज विभाग के अधीन ग्राम पंचायतों के अलावा क्षेत्र पंचायतों के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार से समय-समय पर धनराशि मिलती है। शासन ने 15वें वित्त आयोग के तहत आठ करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। वहीं राज्य वित्त आयोग से करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि मिली है।
शासन से मिली राशि से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे, जिनमें नाली निर्माण, सीसी रोड, पानी की निकासी, खड़ंजों के अलावा सफाई के कार्य शामिल हैं। साथ ही सरकारी भवनों की देखरेख के लिए बी धनराशि खर्च की जाएगी।
इसके लिए ग्राम पंचायत खुली बैठक कर प्रस्ताव बनाए जाएंगे, अनुमति मिलने के बाद ही पंचायत राज विभाग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य होंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि शासन से धनराशि ग्राम पंचायत निधि पीएफएमएस खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। इस धनराशि से अधूरे पड़े काम पूरे हो सकेंगे और नए कार्य भी कराए जाएंगे।