हापुड़ जिले में वायरल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इन दिनों हर घर में मरीज हैं। वायरल की चपेट में आने से प्लेटलेट्स और रक्तचाप गिरने से मरीज बेहोश हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को हापुड़ सीएचसी में आए सात मरीज दो घंटे के अंतराल में ही बेहोश होकर गिर पड़े। धड़कन सामान्य से डेढ़ गुना तक पहुंच गई, इन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा। ऐसे में आपात वार्ड के बाहर वेटिंग लगी रही।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि वायरल दो दिन में ही मरीजों की हालत खराब कर रहा है। शरीर में अत्यधिक कमजोरी और प्लेटलेट्स गिरने से बेहोशी की स्थिति बन रही है। बहुत से मरीजों को पेट दर्द की समस्या है तो कई चक्कर आकर बेहोश हो रहे हैं। हापुड़ सीएचसी में आए सात मरीज दो घंटे के अंतराल पर बेहोश हुए, आपात वार्ड में इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बृहस्पतिवार को हापुड़ सीएचसी की ओपीडी में नए और पुरानी पर्चों पर 1600 से अधिक मरीज पहुंचे। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की ही कतार नहीं टूट रही हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की कोट-आपात वार्ड में जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही उपकरण मौजूद हैं। गंभीर रोगियों को इस वार्ड में बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है। बुखार के चलते ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है।