हापुड़ में रिश्वत लेकर मीटर बदलने के आरोपी संविदाकर्मी को बर्खास्त कर, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसी कर्मचारी पर कार्यवाही की रिपोर्ट को एसई कार्यालय में दबा लिया गया था, जिसके आरोप में भी अधीक्षण अभियंता को निलंबित किया गया है।
ऊर्जा निगम में बाहरी एजेंसी द्वारा रखे गए संविदा कर्मी हिमांशु कुमार का रिश्वत लेकर मीटर एक से दूसरे स्थान पर लगाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट को संलग्न करते हुए अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार को पत्र भेजा गया था। लेकिन कार्यालय में किसी ने उस पत्र को दबा लिया। जो निगम की छवि को धूमिल कर रहे है, लेकिन निगम की छवि को धूमिल नहीं होने दिया जाएगा।
रिवैंप के संसाधनों का गलत प्रयोग और संविदा कर्मी पर कार्यवाही न करने के आरोप में अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार को निलंबित किया गया। वहीं, एमडी के आदेश पर संविदा कर्मी हिमांशु कुमार की सेवा समाप्त कर, एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हापुड़ का ऊर्जा निगम पिछले करीब चार सालों में सबसे अधिक बुरे दौर से गुजरा। भ्रष्टाचार के न जाने कितने मामले सामने आए, टेंडर में अनियमितताएं हुई, कर्मचारियों के स्थानांतरण में अनियमितताएं हुई, गलत विद्युत लाइन बनीं, इस तरह के सभी मामले अब सामने आ रहे हैं, जिन पर कार्यवाही हो रही है।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कई साल से जमे लेखाकार राजीव कुमार को प्रशासनिक आधार पर मुरादाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही कार्यकारी अधिकारी यतेंद्र कुमार शर्मा को सहारनपुर से संबद्ध किया है।