हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति के व्यापार लेनदेन के विवाद के चलते दबंगों ने घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया बचाव करने आई उसकी मां को भी आरोपियों ने अभद्रता कर जमकर पीटा और सोने की चैन लूट ली। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर चार नामजद व 11 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि उसका नीरज प्रजापति निवासी मोहल्ला चुना भट्टी भूपेंद्रपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद से व्यापार के लेनदेन का विवाद चल रहा है। 17 मार्च 2024 की सुबह लगभग 11 बजे नीरज प्रजापति, सुनील शर्मा निवासी मोदीनगर, शमशाद निवासी फरीदाबाद, आसिफ निवासी कल्लूगढ़ी जिला गाजियाबाद व दस अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस आया और उसे लात घूसों से जमकर पीटा।
इतना ही नहीं बचाव करने आई उसकी मां को भी आरोपियों ने अभद्रता कर जमकर पीटा और सोने की चैन लूट ली। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार नामजद व 11 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।