जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश भारती ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में संचालित क्लीनिक और निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना पंजीकरण चल रहे दो क्लीनिक सील किए गए।
डॉ. दिनेश ने गांव बहादुरगढ़ में निरीक्षण के दौरान क्लीनिक और निजी अस्पतालों के पंजीकरण और अन्य दस्तावेज की जांच की। इसके अलावा वहां सफाई के साथ बायो मेडिकल वेस्ट के अलग-अलग निस्तारण की व्यवस्था, सफाई की स्थिति व अन्य बिंदुओं पर जांच की। डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि बहादुरगढ़ में सेहल चौराहे पर रेनू क्लीनिक और आस्था क्लीनिक पर मौजूद चिकित्सक पंजीकरण के साथ ही अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके कारण दोनों क्लीनिक को सील किया गया है।
जनपद में निजी क्लीनिक और अस्पतलों का निरीक्षण किया जा रहा है। अवैध रुप से चलाए जा रहे फर्जी क्लीनिकों पर कार्यवाही की जा रही है। बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों को सील किया जाएगा। वहीं पैथोलॉजी लैब, मेडिकल स्टोरों की भी जांच होगी।