हापुड़ कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग और व्यापार बंधु की बैठक हुई। जिसमें उद्यमियों ने उद्योगों से संबंधित समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। इस दौरान अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बाद भी समाधान न होने पर उद्यमियों ने नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उद्यमियों ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से शिकायत की। शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिसमें अतिक्रमण, अघोषित विद्युत कटौती, बिजली कनेक्शन मिलने में आ रही दिक्कतों का मुद्दा उठाया गया।
हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से फैक्टरियों का संचालन करना मुश्किल हो गया है। आवेदन के बाद भी समय से कनेक्शन नहीं मिलता है। बिजली न आने की सूचना पर भी कर्मचारी फैक्टरी में नहीं आते हैं। जिससे उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने गोल मार्केट में अतिक्रमण की समस्या को उठाया। व्यापारियों ने अतरपुरा चौपला से पक्का बाग तक नालों की सफाई कराने की मांग की। एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने जर्जर सड़क, बिजली आदि की समस्या बार-बार उठाने के बाद भी समाधान न होने पर नाराजगी जताई। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आगामी दिनों में समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के निर्देश दिए।