हापुड़ के गांव दादरी में करीब दो एकड़ भूमि पर बनने वाले एआरटीओ कार्यालय (उपसंभागीय कार्यालय) और स्मार्ट कार्ड ऑफिस को लेकर एक माह बाद भी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारी टेंडर प्रक्रिया को पूरी कराने में अभी तक असफल रहे हैं। जिसके लिए अब 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा।
जिला बनने के 13 साल बाद भी उपसंभागीय कार्यालय और सारथी हॉल का निर्माण आज भी शुरू नहीं हो सका है। जबकि, इसके निर्माण के लिए शासन द्वारा जल निगम को 7.40 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं। एक माह से अधिक समय बीतने के बाद जल निगम अब तक दो बार टेंडर निकाल चुका है, लेकिन कोई भी फर्म निविदाओं में कड़ी शर्तों और कम समय सीमा के कारण टेंडर नहीं ले रही है।
इस कारण अब जिलेवासियों को वर्ष 2026 के मध्य माह तक कार्यालय के लिए इंतजार करना होगा। ऐसे में मेरठ रोड पर किराये के भवन में ही अभी दिक्कतों को झेलते हुए कार्यालय का संचालन होगा। एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि टेंडर को लेकर जल निगम के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।