हापुड़ में रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते आने वाले दिनों में आला हजरत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से पहुंचेंगी। जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेंगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली तीन ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेंगी। 15910 अवध असम एक्सप्रेस को दो से 23 अक्तूबर के बीच चार घंटे देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 14315 बरेली दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और 14311 बरेली से भुज आला हजरत एक्सप्रेस तीन अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक 1.30 घंटे देरी से चलेगी।