हापुड़ में हज यात्रा 2025 में शामिल होने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए कमेटी ने आवेदन का एक ओर मौका दिया है। हज यात्रा के लिए अब 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता पांच जनवरी 2026 से कम नही होनी चाहिए।
हज कमेटी द्वारा 14 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ सितंबर रखी गई थी। लेकिन तिथि को बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया गया था। अब कमेटी ने आवेदन की तिथि 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है।
हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोग अब 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बिना महरम श्रेणी की महिलाएं, जिनकी आयु 45 से 65 वर्ष तक है, वे महिलाएं अकेले या अधिकतम पांच महिलाओं के समूह में आवेदन कर सकती है।