हापुड़ /पिलखुवा। रिवैंप योजना के तहत पिलखुवा क्षेत्र में 15 करोड़ से चार बिजलीघर बनाए जाने हैं। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम धौलाना और हापुड़ को पत्र भेजा है।
बिजली की आपूर्ति बेहतर करने के लिए जिले में रिवँप योजना चल रही है। योजना के तहत चारों बिजलीघर दस- दस एमवीए के बनाए जाएंगे। इनके बनने से उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज, ओवरलोड और फॉल्ट की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से बिजली मिलेगी।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि एक बिजलीघर के निर्माण के लिए कम से कम 2,500 मीटर भूमि चाहिए। इसके लिए एसडीएम धौलाना और हापुड़ को पत्र भेजकर सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। भूमि मिलने पर बिजली घरों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।