हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला पर बिना अनुमति खाद की बिक्री करने पर कृषि विभाग ने दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। साथ ही कई अन्य को चेतावनी जारी की है।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुचेसर रोड चौपला पर खाद भंडार के नाम से दुकान है। उसके पास लाइसेंस था, लेकिन खाद बिक्री की अनुमति नहीं थी। बिना लाइसेंस के खाद बेचने की शिकायत पर छापा मारा गया था।
शिकायत सही पाये जाने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। साथ ही कई अन्य को चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के खाद बिक्री नहीं करेगा। मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।