हापुड़ में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने टिकट काउंटरो पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारम्भ की है। ट्रेन में यात्रा करने के लिए अब अनारक्षित टिकट लेने के लिए क्यूआर कोड से भुगतान किया जा सकेगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा पहले से ही मिल रही है। अब गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा और बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
रेलवे द्वारा अभी तक बड़े रेलवे स्टेशनों पर ही क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। पिछले माह से हापुड़ रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा मिल रही है। अब रेलवे ने छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू कर दी है। अब गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा व बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी क्यूआर कोड के माध्यम से रेलयात्री अनारक्षित टिकट का भुगतान कर सकेंगे।
टिकट काउंटर पर यात्रियों को क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा मिलेगी। ज्यादा किराया के भुगतान और छुट्टे की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। डिजिटल भुगतान से पारदर्शिता के साथ समय की भी बचत होगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रहा है। इसके चलते छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से टिकट भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है।