हापुड़। खुर्जा-मेरठ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन अब सुबह 6.30 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जो 15 मिनट ठहरकर 6.45 बजे खुर्जा के लिए रवाना होगी। इसके साथ बरेली-इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन भी बदले समय से किया जाएगा।
मेरठ सिटी से खुर्जा जंक्शन जाने वाली (04280) पैसेंजर ट्रेन अपने समय पर सुबह 6.30 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। लेकिन अब 12 मिनट ठहराव की जगह 15 मिनट का ठहराव मिलेगा। जिसके बाद 6.45 बजे खुर्जा के लिए रवाना होगी।
वहीं खुर्जा से मेरठ जाने वाली (04279) पैसेंजर ट्रेन अभी तक सुबह 8.12 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती थी और 8.35 बजे मेरठ की तरफ रवाना हो जाती थी। लेकिन समय बदलने के बाद अब यह ट्रेन सुबह 8.22 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 8.40 बजे मेरठ की तरफ रवाना होगी।
इसके अलावा बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 14315 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस अभी तक सुबह 8.19 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचती थी और दो मिनट ठहरकर 8.21 बजे पिलखुवा के लिए रवाना हो जाती थी। लेकिन अब यह ट्रेन सुबह 8.25 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 8.27 बजे पिलखुवा के लिए रवाना हो जाएगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के कारण मेरठ-खुर्जा पैसेंजर व बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है।