हापुड़ जिले की तीनों गन्ना सहकारी समिति के चुनाव का बिगुल बज चुका है। मंगलवार को मतदाता सूची को लेकर 246 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। हापुड़ में करीब 25 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। बुधवार (आज) को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
हापुड़, धौलाना और सिंभावली में गन्ना सहकारी समिति के चुनाव के लिए करीब 65 हजार किसान वोट डालेंगे। अब तक भाजपा ने ही तीनों सीटों पर चेयरमैन पद के लिए समर्थित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इसके अलावा 11-11 डायरेक्टर भी अलग से चुने जाएंगे। हापुड़ एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को तय समय सीमा में करीब 25 शिकायतें मिली हैं। जिनका संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब लेकर निस्तारण प्रारंभ कर दिया गया है।
जबकि, सिंभावली में 24 और धौलाना में 197 आपत्ति दर्ज कराई गई हैं। बुधवार (आज) दोपहर तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को डेलिगेट्स के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।