हापुड़ में नरग पालिका द्वारा 4.50 करोड़ रुपये से सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जाएगा। 15 मोहल्लों में सड़कें बनेंगी। पालिका के राज्य वित्त आयोग व बोर्ड फंड से प्राप्त धनराशि से यह कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चार अक्तूबर को पूरी होगी। इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
निर्माण विभाग द्वारा 39.25 लाख से आदर्शनगर गली नंबर चार व गली नंबर पांच के आसपास की गलियों, 31.49 लाख से आदर्शनगर गली नंबर पांच की सहायक गलियों में मिट्टी भराव व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण होगा।
23.47 लाख से बैंक कॉलोनी गली नंबर एक, 35.39 लाख से बैंक कालोनी नंबर एक में कंगाली राम के मकान से सीसी रोड, 15.54 लाख से पालिकाध्यक्ष वाली गली, 32.07 लाख से मोहल्ला इंद्रगढ़ी, 34.55 लाख से इंद्रगढ़ी में गली नंबर चार, 39.07 लाख से चमरी फाटक के पास व मोदीनगर रोड के पास मोड़ तक आरसीसी नाला, 39.07 लाख से मोहल्ला प्रहलादनगर में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क बनेगी।
14.36 लाख से मोहल्ला आदर्श नगर ममें मोदीनगर मार्ग, 39.26 लाख से मोहल्ला अतरपुरा में ब्रिजेश कुमार बिरजू के मकान से, 39.20 लाख से मोहल्ला अतरपुरा में जाटव चौपला-एक की भूमि पर डॉ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी, 39.80 लाख से बुलंदशहर रोड आवास विकास कॉलोनी में सभासद मुशीर के मकान से मकसूद के मकान तक नाली व सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की शहर में विकास कार्य कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। अक्तूबर में ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य कराए जाएंगे।