हापुड़ के गांव ढोलपुर में पशुपालन विभाग के कर्मी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। मामले में सोमवार को जांच रिपोर्ट एडिशनल डायरेक्टर को भेज दी गई है।
कुछ लोगों ने कर्मचारी पर पशुपालक महिला से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसे संज्ञान लेने के बाद डीएम ने सीवीओ को जांच कराने के आदेश दिए थे। मामले में सीवीओ ने उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी और गढ़मुक्तेश्वर पशु अस्पताल के प्रभारी डॉ. रंजन सिंह को जांच सौंपी थी।
दोनों ने सोमवार को बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सीवीओ को सौंप दी है। दोनों लोगों से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सीवीओ ने कार्यवाही के लिए रिपोर्ट को विभाग के एडिशनल डायरेक्टर को प्रेषित कर दी है। इस रिपोर्ट के बाद कर्मचारी पर गाज गिर सकती है।
मामले में सीवीओ डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि नियुक्ति अधिकारी एडिशनल डायरेक्टर ही हैं। उन्हीं के स्तर से कार्यवाही होनी चाहिए। बंद लिफाफे को ऐसे ही भेज दिया गया है।