जनपद हापुड़ में 2023 में प्रदेश सरकार यूपी के हरिद्वार ब्रजघाट में हाईवे किनारे पहला टिर्पिल पी अन्तर्राज्य बस अड्डे की सौगात देने जा रही है।
ब्रजघाट में गंगा पुल से कुछ दूरी पर दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे परिवहन निगम पर 52 हजार वर्ग मीटर जमीन पड़ी हुई है।
अरबों रुपये कीमत की जमीन में कई बार अवैध कब्जों का प्रयास भी किया गया था। परंतु भाजपा की सरकार ने इस जमीन के दिन बहुर दिए हैं। जिसमें 25 हजार वर्ग मीटर में आधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा।
योगी सरकार ने पीपीपी मॉडल की तर्ज पर लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल की तरह अंतर्राज्जीय बस अड्डे का निर्माण कराने की योजना तैयार कराई हुई है।
पीपीपी मॉडल के अंतर्गत सरकार किसी निजी संस्था से इसका निर्माण कराएगी, जो बसों से शुल्क वसूलकर निर्माण कार्य में खर्च होने वाली धनराशि की भरपाई करेगी। यहां पर बस सेवा मिलने के अलावा सिनेमा हॉल, शॉपिंग माल सहित अन्य दुकानों को भी खोला जाएगा।
एआरएम-रणजीत सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को टेंडर निकाल दिए है। 148 करोड़ में बनने वाले बस अड्डे का टेंडर 30 जनवरी को खुलेगा जबकि 9 जनवरी टेंडर डालने की लास्ट तारीख है।
गढ़मुक्तेश्वर व्यापारी-सतपाल अरोडा ने बताया कि तीर्थनगरी में बस अड्डे के बाद कारोबार बढेगा, कारोबारी ब्रजघाट की तरफ रुख करेगा। ब्रजघाट में बस अड्डे से विकास को नई राह मिलेगी। लोगों को सुविधा होगी।
गढ़मुक्तेश्वर भाजपा विधायक-हरेंद्र तेवितया ने बताया कि जल्द बस अड्डे का काम शुरू हो जाएगा। तीर्थनगरी का विकास हरिद्वार की तरह ही होगा। दूसरे देशों के इनवेस्टरों को मुख्यमंत्री जी ब्रजघाट ला रहे हैं।
गंगा आरती से जुड़े कपिल नागर का कहना है कि बस अड्डे से पर्यटकों की संख्या बढ जाएगी। हर राज्य से आने वाला श्रद्धालु सीधे ब्रजघाट आएगा। हमारा जिला पांच हाईवे से जुड़ा हैं, दिल्ली-लखनऊ हाईवे को भी गढ-मेरठ हाईवे और गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ने के बाद ब्रजघाट विख्यात हो जाएगा।