हापुड़ में त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग लिस्ट के चलते रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या एक्सप्रेस में स्लीपर कोच बढ़ाए जाएगा। जिससे यात्रियों को घर जाने में राहत मिलेगी।
दिवाली और छठ पूजा पर्व आने वाला है। इसको लेकर हर साल हजारों लोग अपने- अपने घर जाते हैं। जिसको लेकर धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेनों में अभी से ही रिजर्वेशन हो रहे हैं। ऐसे में अब रेलवे की ओर से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या एक्सप्रेस में एक एक स्लीपर कोच बढ़ाकर ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिल पाएगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग लिस्ट के चलते दोनों ट्रेनों में एक एक स्लीपर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।