हापुड़ में देसी प्रजाति की गायों का पालन करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए पशुपालकों के आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जिले के पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसको लेकर सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मामले में सीवीओ डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि योजना के तहत देसी प्रजाति की गायों का पालन करने पर अब 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। स्वदेशी प्रजातियों का संरक्षण किया जा सके, इसके लिए जिले में पशुपालन विभाग ने आवेदन शुरू करा दिए हैं। पशुपालन विभाग की गो संवर्धन योजना के तहत पशुपालकों को इसका लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत नौ गोपालकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।