जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पानी की पाइप लाइन लीक होने से पानी बीच रास्ते में ही नालियों में बह रहा है। सोमवार की रात हजारों लीटर पानी बहकर बरबाद हो गया। कई बार सूचना देने के बावजूद भी पालिका की टीम मौके पर नहीं पहुंची। मंगलवार सुबह टीम ने पहुंचकर मरम्मत की। जिसके बाद लोगों को राहत मिली।
पालिका क्षेत्र के वार्ड नौ में आर्य समाज मंदिर के सामने सोमवार की रात करीब नौ बजे पेयजल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण सड़क और गलियों में पानी बहना शुरू हो गया। मोहल्ले के लोगों ने पालिका ईओ को अवगत कराया, लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पालिका का कोई कर्मचारी पाइप लाइन की मरम्मत करने के लिए नहीं पहुंचा। रातभर हजारों लीटर पानी बहता रहा। वहीं पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई। पालिका ईओ मुक्ता सिंह का कहना है कि रात होने के कारण मरम्मत का कार्य नहीं हो सका। सुबह टीम भेजकर पाइप लाइन की मरम्मत करा दी गई।