हापुड़ में शहर की आधी आबादी को जल्द ही शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। जल निगम की अमृत 2.0 योजना के तहत 30 करोड़ से करीब दस हजार घरों को नई पेयजल लाइन बिछाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ओवरहेड टैंक और नलकूप, 40 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछेगी जाएगी।
नगरों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने अमृत योजना की शुरूआत की थी। अब योजना को केंद्र, प्रदेश व संबंधित नगर पालिका मिलकर संचालित कर रहे हैं। इस योजना के तहत शहरवासियों की पेयजल, सीवर से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाना है। वर्तमान में शहर में करीब सवा तीन लाख की आबादी निवास करती है।
इसमें से करीब आधी आबादी को शुद्ध पेयजल की दरकार है। इसको लेकर जल निगम ने अमृत योजना 2.0 में नगर को तीन चरण व 19 जोन में बांटा था। इसमें से दूसरे चरण के जोन-12 से लेकर 19 तक के कार्यों की डीपीआर को स्वीकृति मिली है। योजना के तहत मोहल्लों में पानी की आपूर्ति के लिए एक ओवरहेड टैंक, छह नलकूप, 40 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। बुलंदशहर रोड से आने पर बांयीं दिशा का क्षेत्र के कई मोहल्लों को शामिल किया गया है। वहीं, बुलंदशहर रोड से और फ्री गंज रोड से दांयी दिशा वाले क्षेत्र के लिए भी जल निगम ने शासन को डीपीआर बनाकर भेज दी है।
जल निगम नगरीय सहायक अभियंता विशाल रूहेला- ने बताया की करीब 30 करोड़ रुपये की विभाग स्तर से डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। इसको लेकर जल्द शासन के निर्देश मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।