हापुड़ में मंगलवार को दोपहर बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल गया। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और बृहस्पतिवार को भी बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
बारिश ब्रेक लेकर अब फिर से सक्रिय हो गई है। शहर में बादल आज फिर से बरसेंगे और मौसम सुहावना होगा। पिछले सप्ताह लगातार चार दिन तक हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। सोमवार को मौसम साफ रहा। वहीं, मंगलवार को भी दिन में तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया और काले बादल छा गए। थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी। करीब आधा घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार और बृहस्पतिवार को भी बारिश होने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है।