हापुड़ में शहरवासियों को जल्द ही नगर पालिका से बड़ी सुविधा मिलेगी। शहर में किसी भी परिवार में किसी का देहान्त होने पर आगामी दिनों में दो अंतिम यात्रा वाहनों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए पालिका के पुराने वाहनों को ही इस रूप में तैयार कराया जा रहा है। अंतिम यात्रा वाहनों की कमी के कारण शहरवासियों को विभिन्न समस्याएं उठानी पड़ती हैं।
किसी की मौत होने पर शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं ने अंतिम यात्रा वाहन संचालित किए हुए हैं, लेकिन शहर में इन वाहनों की कमी है। ऐसे में लोगों को परेशान होना पड़ता है। विशेषकर, गरीब समाज के लोगों को अधिक दिक्कतें होती हैं।
यही कारण रहा कि लोग लंबे समय से नगर पालिका से उक्त वाहनों के संचालन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत के कार्यकाल में बोर्ड बैठक से प्रस्ताव भी पास हुआ था। जिस पर अब अमल किया जा रहा है। ऐसी दुःख की घड़ी में परिजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर पालिका ने अंतिम यात्रा के लिए सुविधायुक्त वाहन तैयार करवाया है।
नगर पालिका के दो पुराने वाहनों का इस्तेमाल कर करीब चार लाख रुपये की लागत से अंतिम यात्रा के रूप में वाहनों को तैयार कराया जा रहा है। एक वाहन बनकर लगभग तैयार हो गया है और दूसरा वाहन बनाया जा रहा है। इन दोनों वाहनों का संचालन अभी शहर में ही होगा।