जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पबला-मोदीनगर रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। जिस कारण सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। चिकित्सक और राहगीर अंधेरे के अलावा लूटपाट के डर से भयभीत होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। यहां तक कि कई बार वाहन चालक सड़क के गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इससे लोगों में पालिका के खिलाफ रोष पनप रहा है।
दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी में जीएस एवं सरस्वती मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के महिला एवं पुरुष चिकित्सक, छात्र-छात्राएं और स्टॉफ रहता है, इसका देररात तक आना-जाना लगा रहता है। मार्ग पर अंधेरा होने के कारण उन्हें आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें आपराधिक घटनाएं घटित होने का डर सताते रहता है।
इस मार्ग पर पबला, मुकीमपुर, जटपुरा, दतैड़ी, अतरौली, फरीदपुर गांव के अलावा जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सीएचसी, दिनेश नगर, आसरा कॉलोनी के साथ शहर के कई मोहल्लों के लोगों का आवागमन होता है। रोजाना इस मार्ग से हजारों लोगों गुजरते है। मार्ग पर अंधेरा और गहरे गड्ढे होने के कारण दो पहिया वाहन चालक रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की बारिश के “बलते पबला मार्ग की स्ट्रीट लाइटें खराब होने की सूचना मिली है। पालिका बिजली विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र मौके पर जाकर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी लाइटें दुरूस्त करा दी जाएंगे।