जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में उच्चतम न्यायालय के आदेश और दो बार एनएचएआई द्वारा हटाए जाने के बावजूद मूढ़ा दुकानदार हाईवे किनारे से अपनी अस्थाई दुकान हटाने के लिए तैयार नहीं हैं। जिसे लेकर एक बार फिर सख्ती के साथ अभियान चलाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर से की जा रही है। जल्द ही एनएचएआई स्थानीय पुलिस- प्रशासन को साथ लेकर अतिक्रमण सख्ती से हटवाएगा।
यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो जिससे कि यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सके। इसके दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों को रोकने और आवागमन सुचारु रखने के मकसद से उच्चतम न्यायालय ने हाईवे के दोनों तरफ किसी भी तरह की अस्थाई दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया था।
पीडी एनएचएआई अरविंद कुमार ने बताया किअधिकारियों को साथ लेकर जल्द ही दोबारा अतिक्रमण करने वालों को हटवाया जाएगा। वहीं ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।