जनपद हापुड़ में ट्रेनों के बिगड़े संचालन के कारण रेलयात्रियों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है। पिछले तीन दिन से निरस्त चल रही दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सोमवार को बहाल हुआ, लेकिन ट्रेन का संचालन छह घंटे 10 मिनट विलंब से किया गया। वहीं नौचंदी, बरेली इंटरसिटी, मेमू ट्रेन ने भी ‘रेलयात्रियों को घंटों इंतजार कराया।
ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। नई दिल्ली से बनारस जाने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 12 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त रही। सोमवार को ट्रेन का संचालन बहाल किया गया, लेकिन ट्रेन का संचालन छह घंटे 10 मिनट की देरी से किया गया, जिस कारण दोपहर को रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन शाम के समय रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं बनारस से नई दिल्ली जाने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 11 से 14 सितंबर तक निरस्त रही। फिलहाल 15 सितंबर से ट्रेन का संचालन बहाल हो गया जो यात्रियों को राहत पहुंचाएगी।