जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 1.68 करोड़ रुपये की लागत से बजरंगपुरी मोहल्ले में गोशाला निर्माण की पालिका ने डीवीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी थी। लेकिन अभी तक इसकी फाइल वित्तीय विभाग में अटकी हुई है। इससे लोगों में पालिका के खिलाफ रोष पनप रहा है।
नगर पालिका परिषद द्वारा दहपा पुलिया के पास गौशाला का संचालन किया जा रहा है। इसमें करीब 195 गोवंश हैं, जो गोशाला की क्षमता से अधिक हैं। इससे गोवंशों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए करीब पांच माह पहले पालिका ने भारत सरकार की मिशन योजना के अंतर्गत बजरंगपुरी मोहल्ले में 1200 से अधिक क्षमता वाली गोशाला बनाने के लिए शासन को डीपीआर बनाकर भेजी थी। किन अभी तक शासन की मंजूरी नहीं मिली है। इससे लोग काफी परेशान है।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गोशाला निर्माण के लिए शासन को डीपीआर बनाकर भेजी थी, जिसकी फाइल अभी लखनऊ वित्तीय विभाग में अटकी है। जल्द ही वहां से पास करा केंद्र सरकार को भिजवाई जाएगी l