जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में खाद्य विभाग टीम ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने चार अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।
खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक शिवदास सिंह ने बुधवार को टीम के साथ गढ़ क्षेत्र में छापा मार कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि अठसैनी के पास महेंद्र के ढाबे से ग्रेवी का सैंपल लिया गया। इसके बराबर में स्थित हलीम के ढाबे पर तैयार मिली बिरयानी का सैंपल लिया।
इसके बाद उन्होंने बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा तैयार किए जाने वाली मैगी का और दूध सप्लाई करने जा रहे कपिल से दूध का सैंपल लिया। निरीक्षक ने बताया कि खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
यदि कोई व्यक्ति मिलावट करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अवश्य होगी। शिवदास सिंह ने बताया कि चारों खाद्य पदार्थों के नमूमों को सैंपल जांत के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान टीम में संदीप कुमार और सौरभ कुमार मौजूद रहे, टीम की छापा मार कार्यवाही देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप का माहौल रहा। इस दौरान टीम ने चार अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।