जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश शुक्रवार को भी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक जारी रही। बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, लेकिन लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है। लगातार बारिश होने के कारण धान की खरीद फरोख्त वाले स्थल पर जलभराव हो गया। जिसके कारण खुले आसमान के नीचे रखा धान पूरी तरह से भीग गया।
उपकृषि मंडी में उपयुक्त स्थान न होने के कारण मजबूरी में व्यापारियों को आढ़त का संचालन पुरानी दिल्ली रोड, रेलवे रोड और मेरठ रोड पर खुले में ही करना पड़ रहा है। जिससे राहगीरों व अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं जवाहर गंज मंडी में खुले स्थानों धान की खरीद फरोख्त पर भी बुरा असर हुआ है।
कई घंटों तक लगातार बारिश होने के कारण जलभराव हो गया। जिसके कारण खुले आसमान के नीचे रखा धान पूरी तरह से भीग गया। जिससे व्यापारियों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
आढ़ती राजकुमार गर्ग ने बताया कि बारिश से सैकड़ों क्विंटल धान भीगने से खराब होने की संभावना है। जिसकी कीमत लाखों रुपये है। आढ़तियों ने मंडी समिति से जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है।