हापुड़ में मौसम का मिजाज बारिश के कारण बदलने लगा है। बुधवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली। कही बूंदाबांदी तो कही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
पिछले कई दिनों से मौसम का रुख रोजाना ही बदला बदला दिखाई दे रहा है। कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी बूंदाबांदी और बारिश हो जाती है। पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। बुधवार को दिन निकलते ही बादल छा गए, बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार तक बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे अधिकतम तापमान में भी चार से पांच डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।