जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने रात को गश्त के दौरान प्रेमी युगल को पकड़ लिया। दोनों मेरठ से परिजनों की बिना इच्छा के विवाह करने के लिए निकले थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार की रात कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि युवक और युवती मेरठ मार्ग पर संदिग्ध परिस्थिति में खड़े हुए है। सूचना के बाद पलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां युवक और युवती से पूछताछ की गई, लेकिन दोनों ही कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
दोनों को कोतवाली ले जाया गया, जहां उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे से पिछले कई माह से प्रेम करते हैं। उनके प्रेम की जानकारी परिजनों को लग गई है। दोनों प्रेमी मेरठ से परिजनों की इच्छा के बिना फरार हो गए। प्रेमी युगल शादी करना चाहते है। परिजनों की इच्छा के बिना वह दोनों मेरठ से शादी करने के लिए भागे हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिनके आने के बाद पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।