हापुड़ में दशहरा, दिवाली व छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को इस बार परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि पूर्वांचल दिशा में जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभी से सीटें फुल होने लगी है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की भी घोषणा की है, लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर किसी स्पेशल ट्रेन को ठहराव नहीं दिया गया है।
अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पद्मावत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, अयोध्या एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर कोच में अभी से ही वेटिंग शुरू हो गई है। थर्ड एसी कोच में भी सीट नहीं मिल पा रही है। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य स्टेशनों के बीच पूर्वांचल दिशा में दस स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि त्योहार के समय अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे।