हापुड़ में दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में जल्द ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। शासन से चार मशीनों की स्वीकृति मिली है जबकि, दो मशीन पिलखुवा पीएचसी से यहां लगायी जाएंगी। पूरी यूनिट शुरू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा। साथ ही ब्लड बैंक भी इसी महीने चालू हो जाएगा। जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा।
हापुड़ को जिला बने करीब 12 साल हो गए हैं, अब स्वास्थ्य सेवाओं में प्रसार हो रहा है। डायलिसिस की सुविधा पिलखुवा की पीएचसी में मरीजों को दी जाती है। लेकिन कई बार स्टॉफ की कमी समस्या का सबब बनती है। अब एक डायलिसिस यूनिट जिला अस्पताल में शुरू करने की तैयारी है। जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, सीटी स्कैन, ब्लड बैंक की सुविधा मरीजों को मिलेगी। जिससे मरीजों को इधर उधर भागना नहीं पड़ेगा।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस यूनिट, सीटी स्कैन, ब्लड बैंक की सुविधा मरीजों को मिलेगी। बिजली संबंधी समस्या को दूर कराया जा रहा है, बच्चा नर्सरी भी चालू करा दी जाएगी।